Haryana Board Big Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से बोर्ड के तहत पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी आ चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने नए अध्यक्ष के रूप में पवन कुमार को नियुक्त कर लिया है। इससे पहले पवन कुमार जी राजकीय पीजी कॉलेज चरखी दादरी के प्रिंसिपल थे तथा इन्होंने हरियाणा बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर 2 साल तक काम भी किया हुआ है। भिवानी बोर्ड के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के समय बोर्ड सचिव डॉ मुनीश नागपाल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

बोर्ड परीक्षा में ग्रेस मार्क्स
हरियाणा बोर्ड के नियुक्त नए अध्यक्ष ने बोर्ड परीक्षाओं के ग्रेस मार्क्स को लेकर भी जानकारी दी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं के गणित के पेपर में पाठ्यक्रम से बाहर के परसों भी आए हुए थे। इस मामले के लिए बोर्ड ने अलग से कमेटी बनाकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट से अलग-अलग राय ली है। जैसे ही कमेटी का फैसला आ जाएगा तभी पता चलेगा की कक्षा दसवीं के गणित के पेपर के विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क्स मिलेंगे या नहीं।
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकना जरूरी
हरियाणा बोर्ड में नियुक्त हुए नए अध्यक्ष पवन कुमार जी का कहना है कि फिलहाल दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही है। बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं में निगरानी की व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है और जरूरत के हिसाब से इसे और भी बेहतर बनाया जाएगा। हमारी यही कोशिश रहेगी की बोर्ड परीक्षाओं में नकल करने की कोई भी संभावना नहीं रहेगी। वर्तमान में प्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्राथमिकता सबसे पहले है।
पेपर लीक मामले पर बड़ी कार्रवाई
बोर्ड का स्कूल एजुकेशन हरियाणा के नए अध्यक्ष ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान एक पेपर लीक हुआ है, इस मामले पर बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र के सभी निरक्षकों तथा कर्मचारियों तथा नकलची छात्रों पर एक्शन ले लिया है। इस मामले की अभी भी जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बोर्ड के नए अध्यक्ष नवीन कुमार जी ने अपनी वाणी के अंतिम शब्दों में बताया है कि वह जल्द ही अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट के बारे में भी फैसला लेने वाले हैं क्योंकि लंबे समय से अभ्यर्थी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड को कोई ना कोई निर्णय जरूर लेना होगा।